नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- करीना कपूर बढ़ती उम्र के साथ अपने लुक को क्लासी और चार्मिंग बना रही हैं। इवेंट्स या किसी स्पेशल मौके पर जब भी वो साड़ी पहनकर निकलती हैं। उनका बेबो लुक हर किसी का दिल चुरा लेता है। वहीं महिलाएं बेबो के ब्यूटीफुल ब्लाउज की फैन है। स्टाइल के साथ अपने कंफर्ट का ध्यान रखना है को करीना कपूर की तरह इन ब्लाउज डिजाइन को स्टिच करवा सकती हैं।हॉल्टर नेक ब्लाउज हाई नेक हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ करीना कपूर का शिमरी साड़ी लुक तो सभी को इंप्रेस कर रहा था। वहीं अब ये ब्लाउज डिजाइन फैशनेबल दिखने के साथ उन महिलाओं के लिए परफेक्ट डिजाइन है जो फ्रंट डीप नेकलाइन को अवॉइड करती हैं।स्लीवलेस वी नेकलाइन ब्लाउज करीना कपूर की तरह सिंपल सी साड़ी को फैंसी बनाना है तो वी नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी करें। शोल्डर पर ब्रॉड स्ट्राइप के इस ब...