भदोही, दिसम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मेन रोड मर्यादपट्टी स्थित एक प्रतिष्ठान में भाजपाजनों ने गुरुवार की शाम को जयंती कार्यक्रम मनाया। इस दौरान भारत रत्न एवं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को सराहा। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पूर्व पीएम के जैसा करिश्माई व्यक्तित्व वाला दूसरा नेता देश में आजादी के बाद पैदा नहीं हुआ। यही कारण है कि उन्हें अजात शुत्र के नाम से भी जाना जाता है। उनकी सरकार में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान कारगिल युद्ध में करारी मात दी थी। इस मौके पर दीपक सिंह, करन पंडित, लालमनि यादव, करन कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...