गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जीएन कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को नई उड़ान, नवाचार के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। स्कोप ग्लोबल स्किल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश कुमार द्वारा विस्तृत रूप से छात्रों की करियर के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर व मेंटर दिनेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक केशरी ने कहा कि करियर काउंसलिंग का फायदा यह है कि शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत विद्यार्थियों को नौकरी के लिए भटकना न पड़े। छात्रों के बीच आत्मविश्वास बढ़ता है। यह उन्हें रोजगार पाने में सहायक सिद्ध होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...