मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- गांव कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज कवाल में एसडी इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रोफेसर डॉक्टार प्रगति शर्मा व डॉक्टर मनोज झा के द्वारा छात्र-छात्राओं को कॉरियर काउंसलिंग गाइडेंस के अंतर्गत संबोधित किया गया। इनके द्वारा छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व अन्य कोर्स के विषय में विस्तार से स्मार्ट क्लास के माध्यम से डीमोंसट्रेशन दिया तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर स्थान पाने वाले छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने सबको धन्यवाद दिया तथा भविष्य में ऐसी कार्यशाला आयोजित करने का आग्रह किया जिससे छात्र/छात्राएं लाभान्वित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...