नई दिल्ली, जनवरी 1 -- ज्योतिष शास्त्र का एक हिस्सा रत्न शास्त्र है। इसमें रत्नों के उपयोग के महत्व के बारे में बताया गया है। रत्न शास्त्र में 9 रत्न और 84 उपरत्न होते हैं। हर ग्रह का एक रत्न होता है। 9 रत्नों में से कुछ रत्न बेहद पॉवरफुल होते हैं, जो करियर और व्यापार की तरक्की के लिए लोग धारण करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों को बिना ज्योतिषीय सलाह के धारण नहीं करना चाहिए। सही रत्न धारण करने से जीवन के सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है और सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि करियर और व्यापार में तरक्की के लिए कौन सा रत्न पहनें। पन्ना रत्न के फायदे व नियमरत्न शास्त्र के मुताबिक पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से है। बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, शिक्षा, व्यापार और लेखन का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में इसे धारण करने से करियर...