छपरा, जून 14 -- पिता-पुत्र के विवाद में दूसरे गुट के हस्तक्षेप के बाद हुई झड़प गांव में हुई शान्ति समिति की बैठक, दोनों गुट के लोग हुए शामिल छपरा/ बनियापुर, हसं/ एप्र। बनियापुर के कराह दरगाही टोला में पिता-पुत्र के बीच विवाद में एक गुट के हस्तक्षेप से शुक्रवार की देर रात दो गुटों के बीच झड़प और मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चलने व पथराव में एक की मौत हो गयी और चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं।मृतक 52 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद बताया जाता है। इन्हें जख्मी होने पर बेहतर उपचार के लिए गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान ही मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है। जख्मी लोगों में प्रथम पक्ष के एनामुल हक (54 ) परवेज आलम (22 ), इसराफिल खान (55) और दूसरे पक्ष के अनुज रावत का ना...