बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से दो सितंबर से नौ सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 35 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि प्रखंड में 35 दुकान चल रही है। इस अभियान के तहत एसडीओ अमित पटेल व अन्य अधिकारियों ने दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉश मशीन, राशन गोदाम, साफ-सफाई आदि की जांच की गयी। हालांकि, किसी भी दुकान में अधिक खामी नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...