बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- पूजा पंडाल करायपरसुराय : युद्ध की मुद्रा में भक्तों को दर्शन देंगी मां काली 75 वर्षों से बाजार में हो रही है माता रानी की आराधना दशहरा मेले में उमड़ती है भीड़, हर तरफ श्रद्धा व उत्साह फोटो करायपरसुराय पूजा पंडाल : करायपरसुराय बाजार में इसी रूप में दिखेंगी मां काली की प्रतिमा। करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के करायपरसुराय बाजार के कालेश्वर धाम में हर साल की तरह इसबार भी दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां 75 वर्षों से मां काली की बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना हो रही है। इस बार मां काली की प्रतिमा करीब छह फीट ऊंची होगी और काफी आकर्षक दिखेगी। खास यह भी कि मां की प्रतिमा युद्ध की मुद्रा में दिखेगी। मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ महिषासुर, भगवान गणेश, मां सरस्वती और भगवान शंकर की प्रतिमाएं भी स्थापित...