चंदौली, मई 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में 25 मई को मुयू थाई कराते यूपी स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें नगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण सहित छह पदक जीते हैं। इसमें पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण और एक खिलाड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया है। चैंपियनशिप में अर्निका लक्ष्मी ने 23 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, अंजलि चौधरी ने 44 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, आयुष यादव ने 58 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, हुसैन अली ने 39 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, शिव शंकर गुप्ता ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और शेखर गुप्ता ने 43 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण मेडल प्राप्त किया। चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों में हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान कोच नीरज गुप्ता रहे।

हिंदी हिन...