जामताड़ा, जून 9 -- कराटे में स्वप्निल ने स्वर्ण जीत राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम मिहिजाम, प्रतिनिधि। चितरंजन के एरिया 4 स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र ने बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रशिक्षक एमडी रवेद इकबाल के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कराटे खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। पश्चिम बर्धमान जिला कराटे चैंपियनशिप के द्वारा आयोजित एरिया 6 सामुदायिक हॉल चित्तरंजन में 1 मई 2025 को किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें से 10 खिलाड़ियों ने राज्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। स्वप्निल मंडल का शानदार प्रदर्शन: कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा आयोजित राज्य चयन प्रतियोगिता में जौपुर क्रिकेट कोचिंग सेंटर, दमदम में 18 से 19 मई क...