सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- लखनऊ में 7 से 10 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। वंशिका और शना का चयन अब जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सीनियर वर्ग में वंशिका (-32 किग्रा) और शना (-64 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया, वहीं लाइबा (-36 किग्रा) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब-जूनियर वर्ग में जकिया (-32 किग्रा) ने भी कांस्य पदक हासिल कर सराहनीय प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर टीम कोच सोनिया पंवार और टीम मैनेजर रुचिरा लाल ने खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...