लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ललित नारायण स्टेडियम, लोहरदगा में रविवार को कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें रेंसी श्रवण साहू (ब्लैक बेल्ट छठवीं डॉन जापान) के द्वारा ग्रेडिंग लिया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें ब्राउन बेल्ट सेकंड से प्रथम क्यू सानिया परवीन, प्रियांशु सिंह ब्राउन बेल्ट बेल्ट तृतीय क्यू से द्वितीय क्यू में मृगांक वैभव और पर्पल बेल्ट से ब्राउन बेल्ट थर्ड क्यू संतुष्टि महली ग्रीन से ब्लू तन्नू उरांव, आदि उरांव ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट प्रतीक उरांव अंशु कुमार हेलो से ऑरेंज बिंदास उरांव व्हाइट से येलो बेल्ट तक्ष्वी शंकर, अर्पिता टोप्पो, ललित भगत और श्वेता उरांव को सफल घोषित किया ...