औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- । औरंगाबाद जिले के खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। चार प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है वहीं एक प्रतिभागी ने सिल्वर और एक ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। औरंगाबाद के विशाल कुमार, बुशरा अफरोज, अंकित कुमार और आदित्य कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। अभिषेक यादव ने सिल्वर और दिव्यांश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इस संबंध में कोच सचिन कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के बगोदर में दो दिवसीय ऑल इंडिया रेनबुकन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें औरंगाबाद जिले के छह खिलाड़ियों ने बिहार टीम की ओर से भाग लिया था। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से बिहार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। सभी छह खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किया। बताया कि यह सभी लोग और...