हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित मेला पांडाल में शुक्रवार दोपहर को वर्ल्ड वुडो सोतोरियो कराटे फेडरेशन इंडिया की ओर से कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला पांडाल में पांचवी श्री दाऊजी ओपन कप कराटे का आयोजन वर्ल्ड वुडो कराटे महासंघ के स्तर से कराया गया। जिसका शुभारंभ कुंवर रत्नेश रत्न,राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आफ इंडिया एवं अनुराग अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष भाजमुयो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। राधिका, कविश,माधव, अर्पण, कनिष्क सिंह पुनिया,आर्यन हिन्डोल ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं रजत पदक युवेश,तरूण, परि पौरूष ने जीता। कांस्य पदक विजेता तन्मय, मनु, शंकर, मिष्ठी यादव और अंशिका ने जीता। पुरस्कार...