चम्पावत, सितम्बर 9 -- लोहाघाट। नगर के युवा भवन में 100 कराटे खिलाड़ियों ने हिन्दुस्तान के अभियान हिमालय बचाओ अभियान की शपथ ली। इस दौरान कराटे कोच दीपक अधिकारी ने खिलाड़ियों से लोगों को जागरुक किया। यहां तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त अनामिका बिष्ट, सांची मुरारी, वत्सला जोशी, प्राची ओली, भावना अधिकारी, अभिषेक कुंवर, प्रशांत जजरिया, आरुष खर्कवाल, अभिजित बिष्ट, मान्य पोखरिया आदि मौजूद रहीं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...