घाटशिला, अगस्त 29 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम के विद्यार्थियों ने जेआरडी परिसर में धोराबजी टाटा के जन्मोत्सव पर आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स डे में भागीदारी करते हुए जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में अपने प्रतिभा को लोहा मनवाया। विद्यालय की ओर से आयुष्मान मंडल मांपी तथा आयन ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में विद्यालय के कराटे कोच मोनिका नाथ के प्रशिक्षण से आयुष्मान मंडल दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की और सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित हुए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने कहा कि विद्यालय के उन छात्रों की भी उपस्थित सराहनीय रही, जो मेडल नही जीत पाये। विद्यालय परिवार उनकी सफलता पर गौरव महसूस करता है। विद्यालय प्रबंधकों तथा शिक्षकों शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्जवल ...