चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड की कराईकेला लैम्प्स में शनिवार को धान अधिप्राप्त केन्द्र का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कराईकेला में धान अधिप्राप्ति केन्द्र का खुलना किसानों के लिये काफी खुशी एवं आमदनी बढ़ाने के लिये है। उन्होंने कहा यह केन्द्र खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोकता विभाग द्वारा खुला गया है। कराईकेला लेम्प्स में धान अधिप्राप्त केन्द्र खुल जाने से किसानों को सरकारी दर पर धान का मुल्य मिलेगा। यहां क्रय केन्द्र नहीं होने से बाजारो में किसानो को 12 से 15 रुपये प्रति किलो बेचना पडता था। अब किसानों को धान क्रय केन्द्र में धान देने से सरकारी दर बोनस के साथ 24 सौ 50 रुपये प्रति क्विंटल के दर से मिलेगा। उन्होंने कहा कराईकेला लेम्प्स गोदाम के लिये...