चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- बंदगांव, संवाददाता। गुरुवार को कराईकेला श्मशान का जमीन विवाद कई दिनों से चल रहा खत्म हुआ। ग्रामीणों की मांग पर सीओ भीषम कुमार के निर्देश से श्मशान सीमा से सटे जमीन की मापी की गई। मालूम रहे कि वहां रियायती जमीन वाले लाश जलाने या गाड़ने पर मना कर दिया था। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ा। ग्रामीण आपस में मिलकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया एवं अंचल कार्यालय के अमीन सुलेमान बारंगबुरू, राजस्व कर्मचारी तुलसी पिंगुवा द्वारा नक्शा देखकर नाप कर पूरे श्मशान का जमीन को निकाला गया। श्मशान जमीन काफी लंबा चौड़ा जमीन निकला, लोगों में खुशी हुई। जमीन की सीमा पर पिलर चारों तरफ गाड़ा गया जिससे बाद में कोई भी श्मशान भूमि को अपना बताकर दखल न कर सके। श्मशान में बाऊरीसाई,कराईकेला नायक टोला, कितापीड, दुबसुरी समेत पांच गांव के लोग श्मशान घाट में...