चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- बंदगांव, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला के भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने कराईकेला के ग्रामीणों की मांग पर कराईकेला बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि कराईकेला बाजार का स्ट्रीट लाइट बिगद 5 महीना से खराब है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती है। यह स्ट्रीट लाइट लगाने का मुख्य उद्देश्य बाजार में रोशनी करना था । मगर सरकारी योजना पूरी तरह फेल साबित हो रही है। सारी जानकारी लेने के पश्चात तिरथ जामुदा ने कहा कि उक्त लाइट का मरम्मती करना काफी जरूरी है। जिसके लिए जरूरत पड़ा तो संबंधित विभाग एवं एसडीओ से बातचीत किया जाएगा। जिससे जल्द से जल्द यहां बिजली बाहर हो सके। उन्होंने कहा यह स्ट्रीट लाइट विधायक जी के प्रयास से लगाया गया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लाइट मर...