चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- बंदगांव, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना में चक्रधरपुर थाना के एसआई प्यारे हसन को कराइकेला थाना प्रभारी बनाया गया है। प्यारे हसन ने कराईकेला थाना में थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिए। जिनका स्वागत पुलिस कर्मियों तथा थाना के सभी पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कराईकेला थाना क्षेत्र में सुख शांति कायम रखने तथा लोगों को कानून की जानकारी देना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोग शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की हर संभव मदद करें, पुलिस आप लोगों की सहायता के लिए 24 घंटा तैयार है। उन्होंने कहा कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। जिससे उन्हें मदद पहुंचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...