मऊ, जून 8 -- मुहम्मदाबाद गोहना। करहा बाजार में जिला पंचायत कोटे से नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन अब स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के लिए यह नाला निर्माण मुसीबत बन गई है। करीब 20 दिन पहले ठेकेदार ने जेसीबी से नाले की खुदाई शुरू कराई थी, लेकिन इसके बाद से कोई काम नहीं हुआ है। दुकान और घरों के सामने गहरा गड्ढा खुदाई होने से अब लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने रोष जताते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर तत्काल नाला निर्माण में तेजी लाने की मांग की है। करहां बाजार में लोगों के घरों से नाबदान का पानी निकासी के साथ ही भारी बारिश में जलजमाव की स्थिति से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए लोगों की मांग पर जिला पंचायत की ओ...