शाजापुर, अक्टूबर 8 -- मध्य प्रदेश में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। शादीशुदा महिलाएं जहां करवा चौथ मनाने की तैयारी में जुटी है वहीं, एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला काट डाला। जब इस घटना को अंजाम दिया गया तब वहां पर महिला का छोटा बेटा भी मौजूद था। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल के भेसाया गढा गांव में करवा चौथ के पहले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी। करवा चौथ के दो दिन पहले हुई इस सनसनीखेज वरदात से हर कोई सन्न है। बताया जा रहा है कि पत्नी का 3 साल से प्रेमी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की पति को पहले से जानकारी थी। पति ने पत्नी को प्रेमी से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन पत्नी नहीं मानी। उस...