नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Karwa Chauth Vrat : करवा चौथ सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण और विश्वास का उत्सव है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करती हैं। मान्यता है कि जो स्त्री श्रद्धा और पूर्ण निष्ठा से यह व्रत करती है, उसके दांपत्य जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। इस वर्ष करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को है। हर साल की तरह इस बार भी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और दांपत्य सुख की कामना के लिए निर्जला उपवास रखेंगी।पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10:54 बजे आरंभ होगी और 10 अक्टूबर को रात 7:38 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 10 अक्टूबर को ही करवा चौथ व्रत रखना उचित है। करवा चौथ पूजा...