अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- करवा चौथ पर गंगा स्नान के लिए गए थे वृद्ध दंपति अतरौली तहसील के गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा के निवासी थे दंपति n पूरन सिंह और चमेली देवी में अकसर रहता था झगड़ा n पूरन ने पहले चमेली को खाने में दिया जहर , फिर स्वयं खाया अतरौली, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा में उम्र के आखिरी पढ़ाव से गुजर रहे दंपत्ति के बीच ऐसा विवाद उठा की दोनों की जान पर भारी पड़ गया। 70 वर्षीय चमेली करवा चौथ का ब्रत नहीं रख सकी। पति के हाथों जहरीला पदार्थ खा लिया बाद में पति ने भी जहरीला पदार्थ सेवन कर जीवन समाप्त कर लिया। हुआ यूं कि 72 साल के पूरन सिंह और 70 साल की चमेली देवी करवा चौथ पर गंगा स्नान को गए। गंगा स्नान के बाद दोनों ने 50 साल से ज्यादा साथ बिताई जिंदगी को खत्म करने का कदम उठा लिया। पूरन सिंह ने पहले चमेली देवी को खाने ...