अमरोहा, अक्टूबर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। करवा चौथ के दिन बुखार से महिला की मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुखार को लेकर गांव में दहशत फैली हुई है।जानकारी के मुताबिक रहरा क्षेत्र के गांव हिरनौटा निवासी 45 वर्षीया रेखा पत्नी परमाल सिंह को पिछले पांच दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों के यहां उपचार से कोई फायदा नहीं हुआ तो मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान रेखा की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। रेखा पर तीन बच्चे हैं। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। उधर, बताया जा रहा है कि गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित है। सभी लोग स्थानीय चिकित्सकों के यहां से दवा ले रहे हैं। रहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा.शशांक चौधरी ने बुखार से मौत के मामल...