नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ को प्रेम और सुहाग का प्रतीक मानते हैं। सुहागिनों के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है। इस व्रत की शुरुआत सुबह खाने वाली सरगी से लेकर चंद्रदेव और करवा माता की पूजा के साथ खत्म होती है। इसके बाद महिलाएं अपने पतियों के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को खोलती हैं। पतियों की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है। महिलाएं हफ्ते भर से इस व्रत की तैयारी शुरू कर देती हैं। इस व्रत में 16 श्रृंगार करना शुभ माना जाता है, जिसमें से एक है मेहंदी लगाना। करवाचौथ कल यानी 10 अक्टूबर को है और ऐसे में एक दिन पहले यानी आज मेहंदी लगवाना ही सही होता है। तो ऐसे में जान लेते हैं कि आखिर आज मेहंदी लगवाने का शुभ मुहूर्त क्या है?करवा चौथ की मेहंदी का शुभ मुहूर्त तीज-त्योहार में कई काम होते हैं और तैयारियों में खूब समय भी लगता है। ऐसे मे...