नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Gold Silver Price 10 October: आज करवाचौथ के मौके पर एक गुड न्यूज है। सोना आज 7वें आसमान से गिर गया है। जबकि, चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई है। आज 10 अक्टूबर को सोना एक झटके में ही 1784 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी के भाव में 2593 रुपये की बंपर उछाल दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 124470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 167007 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अक्टूबर में सोना 5496 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 19709 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 120845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि, गुरुवार को यह बिना जीएसटी 122629 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 159550 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी...