नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश पुलिस बल जहां कठोर अनुशासन और चौबीसों घंटे की ड्यूटी के साथ सतर्कता के लिए जाना जाता हैं। वहीं, अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज कुमार जादौन ने करवा चौथ के अवसर पर एक संवेदनशील और सराहनीय निर्णय लिया। एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक परेड से बड़ी राहत प्रदान की। एसएसपी की इस मानवीय पहल से महिलाकर्मियों के चेहरे पर त्योहार की खुशी के साथ-साथ राहत की चमक भी साफ तौर पर देखी गई। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में हर शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन होता है। इसमें सभी पुलिसकर्मियों चाहे वे थानों से हों, कार्यालयों से, या पुलिस लाइन से अनिवार्य रूप से शामिल होना पड़ता है। यह परेड न सिर्फ अनुशासन और चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने के लिए महत्वपू...