एटा, अक्टूबर 11 -- करवाचौथ पर पति के घर न आने पर पत्नी ने फांसी लगा ली। सही समय पर पहुंचे घरवालों ने फांसी के फंदे से नीचे उतारा और स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिवारीजन महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे है। महिला की मां ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। थाना जैथरा के गांव नगला विजु निवासी गीतम सिंह परिवार के साथ मोहल्ला बढ़ईयान में रहते है। गीतम सिंह की शादी अन्नू उर्फ अनुराधा के साथ दो साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि गीतम सिंह फतेहगढ में सेना में बाबू पद पर तैनात है। मायकेवालों का आरोप है कि शुक्रवार को बेटी अन्नू ने पति से करवाचौथ पर घर आने के लिए कहा। कई बार कॉल भी की। कॉल भी नहीं उठाई। इसके बाद वह परेशान हो गई। शनिवार दोपहर को इसी बात को लेकर महिला ने कमरे में जाकर फांसी ...