हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। करवाचौथ पर्व को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। शहर के कारखाना बाजार, साहूकारा लाइन, सदर बाजार, मीरा मार्ग और पटेल चौक के बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। जगह-जगह मेहंदी लगाने वालों के स्टॉल सजे थे। महिलाओं ने साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिन्दूर, करवा और शृंगार सामग्री की खरीदारी की। स्थानीय दुकानदार मनोज के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बिक्री हो रही है। बाजारों में मिठाई की दुकानों में भी खास भीड़ दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...