अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बौनेर के पास शुक्रवार की रात स्कूटी व बाइक की भिड़ंत में व्यापारी की मौत हो गई। करवाचौथ की देर शाम हुए हादसे में महिला का सुहाग उजड़ गया। वह गांव भूराकिशनगढ़ी से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विद्यानगर कालोनी निवासी प्रवेन्द्र (40) पुत्र सुरेन्द्रपाल रोड़ी बदरपुर व्यापारी थे। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह किसी काम से गांव भूरा किशनगढ़ी गए थे। वहां से रात को स्कूटी पर घर लौट रहे थे। बौनेर के पास अकराबाद की ओर से आ रही बाइक से स्कूटी टकरा गई। प्रवेन्द्र स्कूटी से सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट लग गई। कुछ ही देर में वह अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां से...