मेरठ, अक्टूबर 11 -- करवाचौथ और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसएसपी और एसपी सिटी ने स्वयं सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा। मेरठ जोन के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सुबह से सड़कों पर रहे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी। पिछले लगभग एक महीने से पोस्टर विवाद के कारण जिलेभर में पुलिस अलर्ट पर है। -- संवेदनशील क्षेत्रों में नजर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त की। भूमिया का पुल चौराहा, घंटाघर, हापुड़ अड्डा और हापुड़ रोड जैसे क्षेत्रों में पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। साथ ही ड्रोन से नजर रखी गई। वही, कट्रोल रूम और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर निगरानी की गई। विभिन्न मस्जिदों में आला अधिकारि...