गंगापार, जनवरी 10 -- क्षेत्र के कई गांवों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर घर पीने के पानी के लिए टंकी बनवाई गई तथा पाइप बिछाकर लोगों के यहां नल की टोटियां लगाई गई लेकिन अभी तक इनमें जलापूर्ति नहीं शुरू की गई। उमरी ग्राम पंचायत में नल की पाइप बिछा दी गई है, ट्यूबवेल की बोरिंग हो गई है लेकिन अभी तक टंकी का निर्माण नहीं हो सका है। दानपुर में भी नल की पाइप बिछाकर लोगों को कनेक्शन दे दिए गए हैं पर उनमें पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। चाका ब्लॉक की बलापुर ग्राम पंचायत में टंकी बना दी गई, पाइपलाइन भी बिछ गई पर जलापूर्ति नहीं हो रही है। प्रधान नीलम पथिक ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य भी अधूरा छोड़ा गया है। इस विषय में संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कौंधियारा विकास खंड में करमा सबसे ...