कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा मेडिकल कॉलेज परिसर में इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन बेहद भव्य रूप में किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पूजा पंडाल कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर के प्रारूप पर तैयार किया जा रहा है। कोलकाता से आए कुशल कारीगरों के द्वारा लगभग 75 फीट ऊंचे पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे आकर्षक लाइट सज्जा से सजाया जाएगा। ज्ञात हो कि करमा में दुर्गा पूजा की शुरुआत 1955 में केंद्रीय श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई थी। उस समय पूजा सीमित स्तर पर मंडप में होती थी। करीब 25 वर्ष पूर्व जब युवाओं ने समिति से जुड़कर इसे सार्वजनिक रूप से मनाना शुरू किया, तभी से पूजा भव्य रूप लेने लगी। पूजा समिति के सदस्य रंजीत सिंह, अनिल यादव, चंदन चक्रवर्ती आदि ने ब...