गिरडीह, अगस्त 28 -- बेंगाबाद। प्रकृति से जुड़ा करमा महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया है। एक सप्ताह तक चलने वाली इस महोत्सव के लिए सुबह को घर आंगन मे जावा डाली रखी गई। इसके पूर्व गांव की महिलाओं और किशोरियों की समुह नदी और तलाब घाट पहुंची। स्नान कर महिलाओं द्वारा तलाब घटों से बालु उठाया गया। गीत गाती हुई महिलाएं अपने माथे पर डाली लिए गांव पहुंची। फिर घर आंगन मे जावा डाली को रखा गया। महिलायें धुप अगर बती के साथ जावा डाली की विधिवत पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद समुह बना महिलाएं हरियर गोबरें आंगना निपेलिए हे, गज मोती चौकवा पुरेलिए हे। आदि की गीत गाकर महिला और किशोरी जावा डाली के चारों तरफ घुम घुम कर गीत के साथ झुम रही थी। जिससे करमा पर आधारित गीतों से गांव मुहल्ला गुंजने लगी है। बड़ी उत्साह के साथ महिलायें एक सप्ताह तक सुबह शाम को करमा गी...