औरंगाबाद, जनवरी 10 -- दाउदनगर प्रखंड के एकौनी खेल मैदान में ओबरा और करमा के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में करमा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टॉस जीतकर करमा ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओबरा की टीम 13 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। करमा के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए ओबरा के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करमा की टीम ने संतुलित खेल दिखाया और 10 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। करमा ने तीन विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...