गढ़वा, अगस्त 31 -- कांडी, प्रतिनिधि। थाना परिसर में करमा और ईद मिलादुन्नबी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ राकेश सहाय ने की। बैठक में ईद मिलादुन्नबी और करमा का त्योहार शांति और सदभाव के साथ मनाने की अपील की गई। सीओ और नव पदस्थापित थाना प्रभारी मोहम्मद असफाक आलम ने शांति समिति के सदस्यों से दोनों ही त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। सीओ ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें। साथ ही किसी भी तरह की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से त्योहार मनाने में कहां-कहां कठिनाई आ सकती है या आती है उक्त बारे में भी जानकारी हासिल की। कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रशासन को खबर करें। तत्काल ...