जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ के सरस्वती राजा मंदिर मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में बुधवार को दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा आरंभ होते ही पूरा परिसर हर-हर महादेव, राधे-राधे और जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। सुबह से ही आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं कथा वाचिका तान्या शरण ने मंगलाचरण के साथ दिन की कथा की शुरुआत की। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रंथ मनुष्य को धर्म, भक्ति और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके जीवन चरित्र का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...