जामताड़ा, सितम्बर 22 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथबंधा और सुब्दीडीह गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कनीय अभियंता शशिकांत मुर्मू के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हथबंधा गांव से हलधर पंडित, सुधीर पंडित और कामदेव पंडित के खिलाफ जबकि सुब्दीडीह गांव से बशीरण बीबी, महलू अंसारी, पैगाम अंसारी, सद्दाम अंसारी और कमरूल अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इन सभी के विरुद्ध करमाटांड़ थाना कांड संख्या 86/25 के तहत भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 और 136 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...