जामताड़ा, जुलाई 13 -- करमाटांड़ मुख्य बाजार की जाम सहित अन्य समस्याओं का जल्द होगा समाधान:विधायक करमाटांड़, प्रतिनिधि। मुख्य बाजार स्थित हटिया परिसर में में शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों से समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दरम्यान लोगों ने बताया कि छठ तालाब में एक ओर गड्ढा हो जाने के कारण छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है। छठ घाट के चारों ओर गार्ड वाल निर्माण कराने की बात विधायक ने कही। वहीं विधायक ने जलजमाव वाले जगहों को भी दुरूस्त कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में हमेशा सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। विभाग से बात कर बाईपास रोड का प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा, ताकि लोगों जाम से छुटकारा मिल सके। वहीं बार-बार बिजली ब्रेकडा...