जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- करमाटांड़ बाजार में छठ घाट निर्माण को लेकर बैठक, रविवार से शुरू होगी साफ- सफाई करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को सारठ विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने करमाटांड़ बाजार वासियों के साथ बैठक की। बैठक में बाजार क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद राहुल सिंह ने करमाटांड़ बाजार स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया और वहां की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष तक करमाटांड़ बाजार में एक स्थायी छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा, ताकि हर वर्ष श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। फिलहाल आगामी छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की सफाई एवं वहां तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य रविवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गणपत चौक स्थ...