जामताड़ा, जनवरी 23 -- करमदहा में बिजली चोरी करते सात पकड़े गए, प्राथमिकी दर्ज नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदहा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सात लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। इस मामले में विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता शशिकांत मुर्मू के आवेदन पर नारायणपुर थाने में कांड संख्या 09/2026 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न 1 बजे से 2:30 बजे तक विद्युत विभाग की टीम ने करमदहा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सियाराम भंडारी, हरि भंडारी, पंकज दास, इस्तखार अंसारी, सिद्दिक अंसारी, सफाउल अंसारी एवं जहरूद्दीन अंसारी को मुख्य एलटी लाइन में टोका लगाकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया। इसके बाद कनीय अभियंता शशिकांत मुर्मू द्वारा ना...