जामताड़ा, जनवरी 16 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में लगने वाले 15 दिवसीय ऐतिहासिक करमदहा मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने बराकर नदी में पवित्र स्नान कर दुखिया बाबा मंदिर में जलार्पण व पूजा-अर्चना की, इसके बाद मेले का भरपूर आनंद लिया। मेले में संथाली यात्रा, चित्रहार, मौत का कुआं, टोरो-टोरो, ब्रेक डांस, सर्कस, तारा माची, थिएटर, अप्पू ट्रेन, ड्रैगन, छोटे-बड़े झूले, मीना बाजार, लोहे व बर्तन की दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। खासकर बच्चों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यह ऐतिहासिक करमदहा मेला झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के प्रमुख मेलों में शामिल है, जिसे देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...