गुमला, जनवरी 24 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के करमटोली निवासी गीता कुमारी से साइबर अपराधियों द्वारा 10 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में गीता कुमारी ने बताया कि शनिवार दोपहर उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि गलती से उसके खाते से 30 हजार रुपये गीता के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं और पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगा। बातों में आकर गीता ने अपने मोबाइल पर मैसेज चेक किया, जिसमें 30 हजार रुपये क्रेडिट दिख रहा था।इसके बाद कॉल करने वाले के बताए गए खाते में गीता ने 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जब उसने अपने बैंक खाते की सही जानकारी ली, तो पता चला कि उसके खाते में कोई अतिरिक्त राशि आई ही...