गोंडा, जनवरी 19 -- करनैलगंज, संवाददाता। सीएचसी पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वैन अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. सौम्या श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह अभियान उम्मीद परियोजना के तहत जिले के 9 ब्लॉकों में चलाया जाएगा। वैन ब्लॉक के 50 गांवों में जाकर पोस्टर, फिल्म और जिंगल के जरिए लोगों को परिवार नियोजन के महत्व से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, उपयोगकर्ताओं और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही अस्पताल में प्रसव के बाद महिलाओं को गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. श्रेया चौहान, संजय यादव, सुरेंद्र यादव और बड़ी संख्या में एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...