लखनऊ, अक्टूबर 5 -- करनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में यूकेलिप्टस का एक पेड़ गिरने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पवन पटेल ने वन विभाग की टीम के साथ रविवार को विद्यालय का निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में मौजूद जर्जर पेड़ों की सूची तैयार करवायी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वन विभाग को दो दिनों के भीतर सभी कमजोर और खतरा बने पेड़ों को कटवाने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जाना आवश्यक है। करनपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में शनिवार उस समय एक भारी भरकम पेड़ गिर गया था जब स्कूल के कमरों में बच्चे पढ़ रहे थे। पेड़ गिरने के बाद पूरे परिसर में अफरा- तफरी मच गई थी। इसको लेकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा भी किया...