जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- करनडीह जाहेरथन में शनिवार को साहित्य सम्मेलन एवं आदिवासी पुस्तक मेला के साथ साथ कवि सम्मेलन और सेंदरा गीतों पर चर्चा के साथ ओलचिकी के शताब्दी समारोह का करनडीह में आगाज किया गया। इसका उदघाटन ऑल इण्डिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के सलाहकार पद्मश्री डा. दमयन्ती बेसरा तथा अध्यक्ष डा. लक्ष्मण किस्कू ने किया। शनिवार को दिन भर साहित्यिक, अकादमिक एवं सांस्कृतिक सत्र का आयोजन हुआ। वहीं पारम्पारिक शिकार गीत, 'सोहराय गीत' पर साहित्य चर्चा तथा संताली कवि सम्मलेन आयोजित किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता रमेश हंसदा ने अपनी किताब पद्मश्री दमयंती बेसरा को भेंट की। 29 को इसका समापन होगा, जिसमें राष्ट्रपति हिस्सा लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...