जमशेदपुर, जुलाई 16 -- करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास लाइन किनारे बारिश का पानी जमने के साथ कई घरों में घुस गया। इससे लोगों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश फैला है। इधर, लाइन किनारे पानी जमने की सूचना पाकर मंगलवार शाम दर्जनभर रेलकर्मी एवं आरपीएफ के जवान करनडीह पहुंच गए। वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद रेलकर्मी लाइन किनारे और घर से पानी निकालने में जुटे हैं। करनडीह क्रॉसिंग के पूर्व लाइन किनारे पहले से जलजमाव की समस्या है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण लाइन किनारे ज्यादा पानी जम गया और लाइन से बहकर पानी कई घर में घुसने से लोग परेशान हैं। इससे क्रॉसिंग के पास हंगामे का माहौल कायम हो गया। लोगों ने टाटानगर के अधिकारियों को लाइन किनारे की पानी घर में जमने की सूचना दी थी। सूचना के अनुसार, लाइन किनारे ज्यादा देर तक पानी जमना सुरक्षित प...