जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- जमशेदपुर। गांधी जयंती पर करनडीह स्थित एसएस हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन आंखड़ा के अध्यक्ष दिल बहादुर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीब सरदार ने कहा कि गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती टुडू (मुखिया, दक्षिण करनडीह) उपस्थित थीं। फुटबॉल मुकाबलों में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबले में रोमांस क्लब चाईबासा ने नवीन एंड दिलीप ब्रदर्स मनिबसा को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। नवीन एंड दिलीप ब्रदर्स मनीबासा की टीम उपविजेता बनी। तृतीय स्थान पर राजदीप एंड मिस्टी एफसी घाघीडीह एवं चौथे स्थान पर एएससी धर्मटोला की टीम रही। कार्यक्रम के संचालन में अर्जुन टुडू,...