जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील चौराहों में शामिल करनडीह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां प्रतिदिन लग रहे जाम से लोग परेशान थे। अब ट्राफिक सिंग्नल लगाने के फैसले से थानीय लोगों में खुशी है और यह उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। वर्षों से जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझ रहे इस इलाके में अब आधुनिक और नियमबद्ध ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने जा रही है। ट्रैफिक सिग्नल के शिलान्यास के साथ ही प्रशासन ने यहां यातायात सुधार की दिशा में ठोस कदम बढ़ा दिया है।बताते चलें कि करनडीह चौक पर दिन-रात भारी वाहनों, ट्रकों, स्कूल बसों, ऑटो, दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों की लगातार आवाजाही रहती है। ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव में यहां अक्सर दो से चार घंटे तक जाम लग जाना आम बात हो गई थी। सुबह, दोपहर और शा...